छत्तीसगढ़रायपुर

आज दिनांक 21 जनवरी 2025 को, रायपुर जिला कलैक्टर महोदय डॉक्टर गौरव कुमार सिंह के निर्देशन में,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश चौधरी के मार्गदर्शन में , शिशु संरक्षण माह का जिला स्तरीय शुभारंभ

आज दिनांक 21 जनवरी 2025 को, रायपुर जिला कलैक्टर महोदय डॉक्टर गौरव कुमार सिंह के निर्देशन में,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश चौधरी के मार्गदर्शन में , शिशु संरक्षण माह का जिला स्तरीय शुभारंभ

,

एम सी एच अस्पताल कालीबाड़ी में किया गया। इस अवसर पर रायपुर कलैक्टर महोदय द्वारा बच्चों को विटामिन “A”पिला कर एवम आयरन सिरीप की एक बोतल देकर शुभारंभ किया गया। शिशु संरक्षण माह 21 जनवरी 2025 से 21 फरवरी 2025 तक, प्रत्येक मंगल वार और शुक्रवार को किया जायेगा। इस दौरान जीरो से 5 वर्ष के बच्चों को टीकाकृत किया जायेगा। विटामिन ए 9 माह से 5 वर्ष के बच्चों को पिलाई जाएंगी एवम 6 माह से 5 साल के बच्चों को आयरन सिरफ दी जाएंगी। उद्धघाटन कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश चौधरी जी, एमसीएच अस्पताल कालीबाड़ी की प्रभारी डॉक्टर निर्मला यदु, सिविल सर्जन डॉ संतोष भंडारी, एम सी एच अस्पताल से डॉक्टर निधि, जिला कार्यालय से जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ संजीव मेश्राम , एम सी एच नोडल अधिकारी डॉ प्रीति नारायण,श्री डी के बंजारे, जिला कार्यकम प्रबंधक श्री मनीष मेजर वार,शहरी कार्यक्रम प्रबंधक श्री अशोक सिंह, अनुराग गुप्ता, आर एम एन सी एच सलाहकार डाक्टर रंजना गायकवाड़, वी सी सी एम श्री काजेश्वर् सिंह, श्री सुरेश शर्मा, एवम स्वास्थ विभाग की टीम उपस्थित रहे। न्यूट्रीशन इंटरनेशनल से श्री रत्नेश श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

देश में प्रतिवर्ष यह अभियान दो चरणों में, छह ,6,माह के अंतराल में आयोजित किए जाते हैं। *आयरन की खुराक क्यू आवश्यक हैं*:_बच्चों को आई एफ ए की नियमित खुराक देने से बच्चों में खून की कमी को दूर करता है जिससे बच्चों के शारीरिक विकास एवं मानसिक विकास में सहायक होता हैं साथ ही विभिन्न प्रकार की बीमारियों से लड़ने की शक्ति प्रदान करता है। *विटामिन ए की खुराक क्यू आवश्यक हैं*: विटामिन ए की कमी शरीर के सभी अंगों के लिए नुकसानदेह है पर इसका प्रभाव आंखों पर परिलक्षित होता हैं। विटामिन ए रोग प्रतिरोग क्षमता को बढ़ाता हैं इसके वजह से निमोनिया व डायरिया से होने वाली मृत्यु में कमी आती हैं। तथा रतौंधी से भी बचाव करता हैं। अतः शिशुओं को विटामिन ए की निर्धारित खुराक, निर्धारित अवधि अनुसार दिया जाना चाहिए (आवश्यक) हैं। *रायपुर जिले में आयरन फोलिक एसिड सिरप एवं विटामिन ए पिलाया जाने हेतु बच्चों का लक्ष्य निम्नांकित है *आई एफ ए टारगेट 242932 विटामिन ए टारगेट 229435*

Related Articles

Back to top button