छत्तीसगढ़रायपुर

परमपिता परमात्मा प्रभु श्री रामचन्द्र जी प्रतिदिन सुबह ४ बजे सभी जीव को जगाकर जीवनदान देते हैं-

परमपिता परमात्मा प्रभु श्री रामचन्द्र जी प्रतिदिन सुबह ४ बजे सभी जीव को जगाकर जीवनदान देते हैं-

भागवताचार्य श्री रामकिंकर जी
रायपुर-ग्राम गोंडी आरंग निवासी श्रीमति रूखमणी कृष्ण कुमार साहू अपने परिवार के पुर्वजों की स्मृति में श्रीमद्भागवत महापुराण अमृत ज्ञानज्ञय की गूंज १६जनवरी से २३जनवरी तक भागवताचार्य पंडित रामकिंकर महाराजजी के मधुर स्वर संगीत से ग्राम गोंडी व आसपास गांव के ग्रामवासियों को सुनाई जारही है


२१जनवरी को श्रीकृष्ण रूखमणी विवाह में साहू परिवार सहित सारे भक्तजनों बराती बनकर थिरकते थिरकते झूमते-नाचते-गाते देख भागवताचार्य भी भक्तिभाव में झूमने लगे विवाह उपरांत भागवताचार्य जी भक्तों को ज्ञान का रसपान कराते हुए कहे परमपिता परमात्मा प्रभु श्री रामचन्द्र जी ही प्रतिदिन सुबह ४बजे सभी जीव को जगाते हैं
जो जीव सुबह चार बजे प्रभु श्री रामचन्द्र जी के जगाने से जग जाते हैं
वो जीव जगने से पहले प्रभु के दर्शन प्राप्त कर लेते हैं
कुछ जीव उल्लू के समान रातभर जागकर सुबह चार बजे सोते हैं और दस-ग्यारह बारह बजे तक सोते हैं
वैसे जीव प्राणी को दैयत-दानव लात मारकर उठाते हैं
दुबेलिया तेली साहू समाज के प्रमुख सदस्य रामायण टीकाकार स्वर्गीय नोहरलाल साहू की स्मृति में उत्तमकुमार साहू द्वारा भागवताचार्य जी को समाजिक रत्न सम्मान ६००४वां रामचरित मानस रामायण ग्रन्थ सम्प्रेम भेंट दिए
रामायण ग्रन्थ से सम्मानित हुऐ भागवताचार्य ने कहे यह हमारा परम सौभाग्य है कि हमें दुबेलिया तेली साहू समाज का समाजिक रत्न सम्मान रामायण ग्रन्थ से सम्मानित हुऐ मुझे ऐसा अहसास हो रहा कि उत्तमकुमार साहू ने अपने पिता स्वर्गीय नोहरलाल साहू को रामायण ग्रन्थ के हर चौपाई में जीवीत रखा है प्रभु श्री रामजी भक्ति भजन में ही सारे संसार की सुख-शांति की शक्ति मिलती साहूजी इससे पहले ६००३रामायण ग्रंथ से सम्मानित कर गये है मुझे जो सम्मानित किए वो ६००४ वां रामायण ग्रन्थ होगया प्रेम से बोलिए प्रभु श्री रामचन्द्र जी की जय

Related Articles

Back to top button