**राजनांदगांव के हर गली म कमल..कमल..*
धरसींवा विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा जी ने राजनांदगांव के ग्राम अंजोरा में जिला पंचायत सदस्य चुनाव क्षेत्र क्रमांक.3 व 4 से भाजपा अधिकृत प्रत्याशी श्री चंदन कश्यक व देव कुमारी साहू के पक्ष में जनसंपर्क कर उन्हें विजय बनाने जनता से वोट करने का अपील किये और कहा की विष्णुदेव की सरकार है तो गाँव की जनता को विकास की चिंता नही करनी है भाजपा की सरकार गांव की हर एक जनता के बारे में सोच कर काम करती है|
इस अवसर पर पूर्व सांसद श्री अभिषेक सिंह जी भी उपस्थित रहे।