छत्तीसगढ़

निकाय-पंचायत चुनाव परिणाम: कांग्रेस ने राज्य निर्वाचन आयोग से की एक साथ जारी करने की मांग

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने राजीव भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा सरकार पर तीखा हमला करते हुए स्थानीय निकाय चुनावों और पंचायत चुनावों की तारीखों को लेकर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि पंचायत और नगरीय निकाय चुनावों की अधिसूचना एक साथ जारी होने के बावजूद उनके परिणाम अलग-अलग दिनों में घोषित किए जा रहे हैं। कांग्रेस ने इसे अनुचित बताते हुए निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा है और दोनों चुनावों के परिणाम 24 फरवरी को एक साथ घोषित करने की मांग की है।

चुनाव कार्यक्रम और परीक्षाओं का टकराव
दीपक बैज ने कहा कि चुनाव कार्यक्रमों के कारण छात्रों और अभिभावकों की परेशानी बढ़ गई है। CBSC, ICSC और छत्तीसगढ़ बोर्ड की परीक्षाएं भी इसी समय होने वाली हैं। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि पहले चुनाव टालने और अब जल्दबाजी में घोषणा करने के कारण छात्रों के हितों की अनदेखी हुई है।
भाजपा सरकार पर वादाखिलाफी और नाकामी के आरोप

कांग्रेस ने भाजपा सरकार के 1 साल के कार्यकाल को विफल करार देते हुए कई मुद्दे उठाए। प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में अपराधियों का मनोबल बढ़ा है। हत्या, लूट, बलात्कार और चाकूबाजी जैसी घटनाएं बढ़ रही हैं। नक्सलवाद की घटनाओं में भी वृद्धि हुई है। दीपक बैज ने कहा कि भाजपा सरकार 1 साल में नक्सल नीति तक नहीं बना सकी।

कांग्रेस ने घोषणा की कि वह भाजपा सरकार की विफलताओं और वादाखिलाफी को चुनावी मुद्दा बनाएगी। कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से निष्पक्षता सुनिश्चित करने और दोनों चुनावों के परिणाम 24 फरवरी को एक साथ घोषित करने की अपील की है। पार्टी ने कहा कि वह जनता के बीच जाकर भाजपा सरकार की नाकामियों को उजागर करेगी। दीपक बैज के साथ महामंत्री मलकीत सिंह गैदू, संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला, प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर और अन्य वरिष्ठ नेता पत्रकार वार्ता में मौजूद थे।

 

Related Articles

Back to top button