मनोरंजन

आलिया भट्ट ने अपनी जिंदगी के इन खास पलों को साड़ी पहन कर बनाया खास

आलिया भट्ट अपने बेमिसाल एक्टिंग टैलेंट के साथ खूबसूरती के लिए भी खबरों में बनी रहती हैं। चेहरे का डिंपल हो या प्यारी स्माइल, एक्ट्रेस के फैंस हमेशा इनकी इन्हीं अदाओं के दीवाने रहते हैं। अब आलिया न्यूयॉर्क में हो रहे मेट गाला इवेंट का हिस्सा बनी हैं। मई के पहले सोमवार को हुए इस इवेंट की तस्वीरें अब सामने आ रही हैं। इस खास मौके आलिया सब्यसाची की डिज़ाइन की हुई खूबसूरत एम्ब्रोइडरी साड़ी में नज़र आई। एक्ट्रेस के इस साड़ी लुक के विदेशी भी दीवाने हो गए हैं। लेकिन ये कोई पहला मौका नहीं है जब आलिया ने किसी खास पल पर साड़ी नहीं पहनी हो।

ये हैं आलिया भट्ट की जिंदगी के पांच खास पल जब एक्ट्रेस ने साड़ी का सहारा लिया और अपनी खूबसूरती से सभी को हैरान कर दिया।

गंगूबाई काठियावाड़ी प्रीमियर

आलियाभट्ट के करियर की सबसे खास फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी है। इस फिल्म को एक्ट्रेस के फेवरेट डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने बनाया था। एक साल तक कड़ी मेहनत करने के बाद जब फिल्म का प्रीमियर हुआ तो एक्ट्रेस वाइट साड़ी में स्पॉट हुई थीं। आलिया ने अपने इस लुक को बैकलेस ब्लाउज और बालों के जूडे में लगे सफेद फूल से पूरा किया था।

alia

रणबीर कपूर से शादी

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने करीब 4 तक एक दूसरे को डेट करने के बाद अप्रैल 2022 में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी कर ली थी। अपनी जिंदगी के सबसे खास मौके पर एक्ट्रेस ने ऑफ वाइट एम्ब्रोइडरी वाली साड़ी पहनी थीं। इस साड़ी को सब्यसाची ने डिज़ाइन किया था। एक्ट्रेस ने लहंगा छोड़ शादी के लिए साड़ी चुनने का एक नया ट्रेंड सेट किया।

alia and ranbir

नेशनल अवार्ड

फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए आलिया भट्ट ने नेशनल अवार्ड अपने नाम किया था। पिछले साल दिल्ली में हुए इस कार्यक्रम में एक्ट्रेस अपनी शादी की साड़ी ही पहन कर पहुंची थीं।

राम लला के दर्शन

इस साल जनवरी में आलिया एक नीले रंग की साड़ी में अयोध्या पहुंची थीं। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुईं आलिया की इस साड़ी के चर्चे खूब हुए थे। दरअसल, इस साड़ी के पल्लू पर पूरी रामायण छपी थी।

alia bhatt saree for ram mandir pran pratishtha

मेट गाला 2024

डेढ़ साल की बेटी राहा को घर छोड़ कर आलिया भट्ट न्यूयॉर्क में हो रहे मेट गाला इवेंट का हिस्सा बनी हैं।

इस मौके पर एक्ट्रेस ने एक खूबसूरत साड़ी पहनी है जो चर्चाओं में बनी हुई हुई है। ये खास साड़ी सब्यसाची की टीम के 100 से भी ज्यादा कारीगरों ने अपने हाथों से डिज़ाइन की है।

Related Articles

Back to top button